BCCI के नाडा के दबाव में झुकने की संभावना नहीं, बैठक तीन नवंबर को

  • Devendra
  • 29/10/2017
  • Comments Off on BCCI के नाडा के दबाव में झुकने की संभावना नहीं, बैठक तीन नवंबर को

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सीनियर अधिकारी राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के लगातार दबाव से निबटने के लिये जल्द ही रणनीति तैयार करेंगे। नाडा विराट कोहली और उनके साथी क्रिकेटरों को अपने दायरे में लाना चाहता है। प्रशासकों की समिति (सीओए) की तीन नवंबर को बैठक होगी जहां इस पर चर्चा होगी और अभी नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट की संचालन संस्था अपना वर्तमान रवैया बदलेगी। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि बोर्ड को नाडा इसलिए अपने दायरे में लाना चाहता है ताकि विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी ‘रहने के स्थान’ संबंधी शर्त पर हस्ताक्षर कर सकें।
कानूनी रास्ता अपनाएगा नाडा
बीसीसीआई अभी स्वीडन की संस्था अंतरराष्ट्रीय ड्रग परीक्षण प्रबंधन (आईडीटीएम) की सेवाएं ले रहा है और उसका उसके साथ बने रहने की संभावना है। रिपोर्टों के अनुसार नाडा घरेलू टूर्नामेंटों के दौरान डोपिंग नियंत्रक अधिकारी (डीसीओ) भेज सकता है और अगर बीसीसीआई सहयोग नहीं करता है तो वह कानूनी रास्ता अपनाएगा लेकिन बोर्ड के सीनियर अधिकारियों का मानना है कि क्या सरकारी अधिकारियों के लिए ऐसा करना आसान होगा। शीर्ष भारतीय क्रिकेटर समय समय पर रहने के स्थान की शर्त को मानने से इन्कार करते रहे हैं क्योंकि इससे उनकी निजता का उल्लंघन होता है।
BCCI ने नाडा संहिता पर हस्ताक्षर नहीं किए
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘बीसीसीआई ने नाडा संहिता पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं और इसलिए डोप परीक्षण के लिये अपने क्रिकेटरों को भेजना अनिवार्यता नहीं है। आईसीसी टूर्नामेंटों में हमारे क्रिकेटरों का वाडा परीक्षण करता है लेकिन हम राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) नहीं हैं और इसलिए नाडा से जुडऩा हमारे लिये जरूरी नहीं है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रक्रिया पारदर्शी है और हाल में वाडा की रिपोर्ट इसका सबूत है जिसमें हमारे 153 क्रिकेटरों को प्रतियोगिता के दौरान और प्रतियोगिता से इतर परीक्षण किया गया और एक परीक्षण पाजीटिव पाया गया।’’ अधिकारी से जब कानूनी कार्रवाई के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई पहले ही कई कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। नाडा अधिकारियों को लगता है कि वे आईपीएल या रणजी ट्राफी में आएंगे और बीसीसीआई से पंजीकृत क्रिकेटरों को डोप परीक्षण के लिये मजबूर करेंगे। हमें नहीं लगता कि यह इतना आसान है। ’’

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar