
बिजयनगर। निकटवर्ती ग्राम भगवानपुरा पंचायत सथाना तहसील बिजयनगर में मसूदा उपखंड अधिकारी सुरेश चावला ने रात्रि चौपाल आयोजित की।
चौपाल में पंचायत समिति प्रधान नारायण सिंह रावत, जिला परिषद सदस्या श्रीमति मुकेश कंवर, पंचायत समिति सदस्य विष्णु चौधरी, सरपंच अशोक साहू, बीडीओ नारायण सिंह राठौड़, तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। चौपाल में कुल 23 परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिनमें से 7 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।