
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि भारत तथा कनाडा के लोग आतंकवाद तथा उग्रवाद की एक जैसी चुनौती का सामना कर रहे हैं और दोनों को इससे मिलकर मुकाबला करना चाहिए।
कोविंद ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रोडो का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए कहा कि भारत और कनाडा के बीच रणनीतिक साझेदारी है और दोनों मुल्कों को मिलकर आतंकवाद, उग्रवाद तथा पृथकतावाद जैसी ताकतों का मुकाबला करना चाहिए। श्री जस्टिन 17 फरवरी से एक सप्ताह की भारत यात्रा पर हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा के साथ सहभागिता को भारत विशेष महत्व देता है। हाल के दिनों में भारत तथा कनाडा ने निवेश, शिक्षा और ऊर्जा आदि के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था कनाडा के निवेशकों के लिए बड़ा अवसर है।
कोविंद ने कहा कि भारत, कनाडाई कंपनियों को मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्मार्ट सिटी, स्किल इंडिया तथा ढांचागत विकास जैसी योजनाओं में निवेश के लिए आमंत्रित करता है।