
जयपुर। समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज राजस्थान में स्टूडेंट्स को बड़ी नसीहत दी। उन्होंने यहां स्टूडेंट्स से कहा कि वे अपने लक्ष्य प्राप्त करने के साथ ही देश को बदलने की भी इच्छा रखें।
दरअसल, अन्ना हजारे आज कोटा में ऐसे स्टूडेंट्स के पास पहुंचे, जो देशभर से यहां आकर अपने लक्ष्य प्राप्ति में लगे हुए हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। यहां अन्ना ने देश की राजनीति से लेकर वर्तमान हालातों पर चर्चा की। इस दौरान अन्ना ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे अपने लक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ देश को बदलने की भी ठाने।
उन्होंने कहा कि कोटा में विद्यार्थियों के रूप में पूरा भारत बसा हुआ है और यदि ये स्टूडेंट्स चाहे तो यहीं अपने प्रयासों से देश के हालातों को सकारात्मक बना सकते हैं।
एलेन कोचिंग संस्थान के संवाद कार्यक्रम के दौरान कोचिंग स्टूडेंट् ने भी अन्ना हजारे से सवाल किए। स्टूडेंट्स ने सवाल किए कि हर पार्टी दावे करती आ रही है लेकिन उसके बावजूद कहीं कुछ सुधार नहीं दिख रहा तो जनता ऐसे में किस पर भरोसा करें? इस पर अन्ना हजारे ने कहा कि जो सुधार नहीं सकता उसे उखाड़ फेंको।