
गुलाबपुरा। नगर पालिका गुलाबपुरा द्वारा पारीक सेवा समिति को भूखंड आवंटन करने पर बधाई देने हेतु पारीक समाज के लोग ढोल बजाते हुए गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर के आवास पर पहुंचे। वहां समाज ने गुर्जर को पुष्प हार मालाएं शाल व साफा पहनाकर सम्मान किया ।
इस अवसर पर पारीक सेवा समिति को भूखंड का पट्टा प्रदान किया गया । पट्टा प्रदान करते हुए गुर्जर ने कहा की समाज की आवश्यकताओं को पूरा करना , उनके दुख दर्द को दूर करना पालिका अध्यक्ष के रूप में मेरा कर्तव्य बनता है। यही मैं प्रयत्न कर रहा हूं कि नगर वह समाज के लोगों का हित कर सकूं। गुर्जर ने पारीक समाज को अपनी ओर से 11 हजार रूपये नकद प्रदान किए।
समिति के अध्यक्ष रतनलाल व्यास तथा केदारलाल पारीक ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के गोवर्धन लाल पारीक, सत्यदेव पारीक, राजेंद्र पारीक, हरिशंकर पारीक, गोपाललाल जोशी, नोरतमल पारीक, रमेशचंद्र पारीक, भंवरलाल पारीक, पारीक सेवा समिति के मिडिया प्रभारी कैलाशचंद्र पारीक, कैलाशचंद्र गुलाबपुरा, जितेंद्र पारीक, मनोज पारीक, राजेश पारीक, आजाद पारीक, अमित पारीक व दीपक पारीक उपस्थित थे।