
गुलाबपुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गुलाबपुरा की नगर समीक्षा योजना बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में एबीवीपी भीलवाड़ा जिला सहसंयोजक पीयूष मेवाड़ा ने कार्यकर्ताओ को बताया कि वर्तमान में विद्यार्थियों का परीक्षा का दौर चल रहा है, इस समय कार्यकर्ता हर परीक्षा केन्द्र पर उपस्तिथ हो और सुनिश्चित करावे की किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा दौरान समस्या का सामना ना करना पड़े।
नगर मंत्री शौकीन कुमावत ने बताया कि एबीवीपी की समीक्षा योजना बैठक मे सदस्यता, बैठकों के क्रम, विद्यार्थी समस्या आंदोलन, छात्रावास सम्पर्क अभियान, सामाजिक मुद्दो पर अभियान, पूर्व में किये युवा सप्ताह पर चर्चा, एबीवीपी के आयाम कार्यो पर चर्चा और आगामी योजना में परीक्षा पूर्व शुभकामना संदेश, नवीन सदस्यता लक्ष्य, सामाजिक अनुभूति की योजना, 8 मार्च महिला दिवस की योजना, 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ति की योजना, विद्यार्थी दिवस की योजना बनाई और अन्य कार्यकर्मो पर समीक्षा की।
कार्यक्रम के अंत में बताया कि 11 मार्च को भीलवाड़ा जिले की जिला समीक्षा बैठक का आयोजन होना है। इस अवसर पर उमेश साहू, प्रभुलाल साहू, पारस वैष्णव, सहित सभी एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।