
बिजयनगर। महावीर इंटरनेशनल व भृमणशील चिकित्सा इकाई जयपुर के तत्वावधान में कृषि मंडी प्रांगण में 18वें नि:शुल्क विशाल शल्य व नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन समारोह रविवार को हुआ।
महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों पदमचंद जैन, अशोक गोयल, प्रेमकुमार जैन, दिनेश मुणोत, राजस्पिन के बिजनेस हेड राजीव जैन, योगेंद्रराज सिंघवी, निदेशक मुकेश जैन, अजमेर सांसद डॉ. रघु शर्मा, पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, पूर्व विधायक कयूम खान, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह, गुलाबपुरा पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष सांड के आतिथ्य में समापन हुआ।
सभी अतिथियों ने रोगियों की कुशलक्षेम पूछकर हाल जाना व पीडि़त मानवता की सेवार्थ किये गए नेक कार्य की सराहना की। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष ज्ञानचन्द सिंघवी, मंत्री तेजमल बुरड़, युवा अध्यक्ष विकास चोरडिया, गौतम भंसाली इत्यादि ने अतिथियों का स्वागत किया। नि:शुल्क शिविर में लगभग 2600 मरीजो की जांच की गई साथ ही 350 मरीजों के आपरेशन किये गये।
समापन समारोह में पूर्व पालिकाध्यक्ष सोहनलाल तातेड़, गोपीचन्द चोरडिय़ा, बृजेश तिवाड़ी, संजय सांड, अभय सांखला, महावीर पामेचा, संजय श्रीश्रीमाल, पी.डी. मुकुल, गोपाल जागेटिया, प्रतापचन्द सांड, ज्ञानचन्द खाब्या सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।