मुजफ्फराबाद के लिए कारवां-ए-अमन बस रवाना

  • Devendra
  • 26/02/2018
  • Comments Off on मुजफ्फराबाद के लिए कारवां-ए-अमन बस रवाना

श्रीनगर। (वार्ता) श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा आज सुबह उत्तर कश्मीर में बारामूला जिला के उड़ी सेक्टर से रवाना हुई।

पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी करने से सैकड़ों ग्रामीणों को बेघर होने के बाद नियंत्रण रेखा पर दोनों देशों के बीच भारी तनाव के बीच इस बस की रवानगी की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि के अनुसार तीन कश्मीरी यात्रियों को लेकर यह साप्ताहिक बस आज सुबह श्रीनर के बेमिना से उड़ी सेक्टर में भारतीय सेना की अंतिम चाैकी कमान पाेस्ट के लिए रवाना हुई।

उन्होंने बताया कि बस उड़ी सेक्टर के ट्रेड फेसिलिटी सेंटर(टीएफसी) पहुंच चुकी है। बस में यात्रियों की सही संख्या दोपहर बाद प्राप्त हो सकेगी, क्योंकि उड़ी सेक्टर में कई यात्री बस में सवार हाेंगे। पीओके के अतिथियों की संख्या का पता शाम तक चल सकेगा जब बस कमान पोस्ट पहुंचेगी।

उरी सेक्टर में हाल में पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण सीमा से सटे दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को बाध्य होना पड़ा है। बगैर किसी उकसावे के होने वाली पाक की गोलीबारी के कारण एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये और एक मस्जिद समेत कई घर क्षतिग्रस्त हो गये।

गौरतलब है कि आतंकवादी संगठनों के विरोध के बावजूद भारत तथा पाकिस्तान द्वारा आपसी विश्वास को बनाए रखने के लिए सात अप्रैल 2005 को यह बस सेवा शुरू की गयी थी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar