
बिजयनगर। लायंस क्लब रॉयल को ‘समर्पण से सेवा’ संभागीय अधिवेशन संभाग 4 के संभागीय अधिवेशन भीलवाड़ा में आयोजित समारोह में संभागीय अध्यक्ष दिलीप तोषनीवाल द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए विभिन्न सेवा गतिविधियों के लिए क्लब को 21 पुरस्कार दिए गए एवं व्यक्तिगत सम्मान में लॉयन ऑफ द ईयर का पुरस्कार क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रांका को दिया गया।
अधिवेशन में रीजन बेस्ट सेकेट्री का अवार्ड लायन सेकेट्री अतुल जैन को डायमंड पुरस्कार दिया गया। सेवा कार्यों में सहयोग हेतु लॉयन ज्ञानचंद कोठारी, लॉयन दिलीप मेहता, अमित लोढ़ा को सम्मानित किया गया। क्लब को विभिन्न सामाजिक सरोकारों, पशु चिकित्सा, रक्तदान शिविर, जलमंदिर संचालन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए समानित किया गया।
अधिवेशन में कोषाध्यक्ष गौतम बुरड़, शांतिलाल चपलोत, मूलचन्द नाबेड़ा, अशोक टिकलिया, सुरेन्द्र सिंघवी, डॉ. अमित उपाध्याय, ज्ञानचन्द बाफना, विनोद नाहर, अशोक कर्णावट, अमित सांड, राजेन्द्र लोढा, हरीश चोरडिया, सुभाष भंसाली, महावीर बम्ब, निहालचंद भटेवडा आदि शामिल हुए।