
मसूदा (चेतन सैनी) मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बनेडिया निवासी गोपाल रावत अपने ननिहाल सबलपुरा की ओर जा रहा था इसी दौरान रामपुरा के समीप एक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। मौके पर गुजर रहे राहगीरों ने निजी साधन द्वारा कालू को मसूदा चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर उसका उपचार जारी है।
वही कस्बे के अजमेरी गेट के समीप टेंपो की टक्कर से 5 वर्षीय बालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राम सिंह अपने पुत्र 5 वर्षीय रवि व पत्नी के साथ मसूदा में अपने काम से आया था। मोटरसाइकिल खड़ी करने के दौरान बच्चा अपनी मां के साथ सड़क पर जा रहा था पीछे से आ रहे एक टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे बच्चा घायल हो गया परिजनों ने घायल बालक को मसूदा चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया जहां उसका उपचार किया गया।