
भिनाय। (पंकज दवे) स्थानीय पुलिस थाना परिसर में मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र संह शेखावत की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का अायेाजन किया गया। बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने होली का त्यौंहार आपसी सौहार्द व भाई चारे का मनाने का आश्वासन दिया वहीं कस्बे के प्रबुद्व नागरिकों ने उपखण्ड अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों को कस्बे की परम्परागत कोवड़ा मार होली देखने का निमंत्रण दिया।
बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने भिनाय सहित क्षेत्र के शान्ति समिति सदस्यों से आस के क्षेत्र में होली के आयेाजन की जानकारी लेकर दोनों समुदायों के लोगों से आपसी भाई-चारे व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
इस दौरान थानाप्रभारी सिदार्थ प्रजापत ने भी त्यौहार को सौंहार्द पूर्वक मनाने की अपील कर हुडदंगियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान विकास अधिकारी ताराचन्द व तहसीलदार रमेश चन्द माहेश्वरी ने रंगों के त्यौंहार होली को सौहार्द पूर्ण मनाने का आव्हान कर सभी को होली की शुभाकामना दी।
इस दौरान सहायक उपनिरिक्षक सतीश शर्मा, तुलसीराम खींची, सुभाष वर्मा, विजय धाबाई, मांगीलाल मेवाड़ा, औमप्रकाश सनाढय, सत्यनारायण कछोट, मिश्रीलाल बामणिया, हरेश मामनानी, वहीद देशवाली, रामप्रसाद कायत, टीकम आचार्य इमरान अंसारी, वसीम मंसूरी, रामस्वरूप मेवाड़ा, रामधन प्रजापत, महावीर सैन, सौमसिंह रावत, रामस्वरूप माली, सुर्यकान्त खींची, कैलाश मिश्रा, मदनसिंह रावत, मदनलाल लक्षकार, पप्पू सिंह सहित कई सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।