
भिनाय। (पंकज दवे) कस्बे के सदर बाजार स्थित गुरूनानक भवन में मंगलवार को पुज्य झूलेलाल सिन्धी पंचायत की बैठक नारायण दास तेजवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आग्रामी 19 मार्च को चेटीचण्ड महोत्सव के लिये सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
महोत्सव में इस बार झूलेलाल भगवान की झांकी विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगी साथ ही सिन्धी ग्रुप संगीत व सुन्दरकाण्ड पाठ का संगीत मय आयेाजन हेागा। इस दौरान हरेश मामनानी ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका समस्त सदस्यों ने अनुमोदन किया।
बैठक में लीलाराम वरियानी, उत्तमचन्द मोतियानी, श्यामलाल नामवानी, तुलसीदास मोतियानी, मनीष गंगवानी, हेमंत मोतियानी, धमेन्द्र नामवानी व कुणाल वरियानी सहित सिन्धी समाज के कई लोग उपस्थित थे।