
मुंबई। बॉलीवुड की सुपरस्टार दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को आज रात यहां मुंबई हवाई अड्डे से एम्बुलेंस के जरिये लोखंडवाला स्थित उनके घर ग्रीन एकर्स लाया गया।
अनिल अंबानी के चार्टर्ड विमान से उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई हवाई अड्डे पर लाया गया जहां फिल्म अभिनेता एवं उनके देवर अनिल कपूर तथा अन्य परिजन पहले ही पहुंच गये थे। हवाई अड्डे पर उनके प्रशंसकों की काफी भीड़ को देखते हुये पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे लेकिन भारी भीड़ के सामने यह नाकाफी साबित हुये अौर एहतियातन एम्बुलेंस को पिछले गेट से निकाला गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस के जरिये लोखंडवाला स्थित उनके आवास ग्रीन एकर्स ले जाया गया जहां प्रशंसकों की भारी भीड़ जमा है जिन्हें हटाने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को लोखंडवाला कांपलेक्स के सेलेब्रेशन स्पोटर्स क्लब में दिन में साढ़े नौ बजे से साढे बारह बजे तक उनके प्रशंसकों और अन्य लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा कल दोपहर दो बजे सेलेब्रेशन स्पोटर्स क्लब से शुुरू होगी।
अंतिम संस्कार विले पार्ले सेवा समाज शमशान और हिंदू सीमेट्री मेेें किया जाएगा। इस बीच परिजनों ने इस भावनात्मक घड़ी में मीडिया के लगातार समर्थन के लिए उसे धन्यवाद दिया है।