
यादेश्वर मंदिर में हुआ आयोजन
स्थानीय दरबार कॉलोनी स्थित यादेश्वर मंदिर में श्री खाटूश्याम जी का फाग महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। मन्दिर में स्थापित श्री श्याम बाबा की प्रतिमा का शृंगार किया गया व खीर चूरमे का भोग लगाया गया। सभी श्याम भक्तों ने बाबा के फाग गीतों की मस्ती में झूमते हुए बाबा के साथ फूलों की होली खेली।
महोत्सव में पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, विजय बिंदल, मनोज अरोड़ा, एसएस शेखावत, मिठूलाल नाहर, राजेश सोनी, टीकम हेमनानी, लक्ष्मण शर्मा, महावीर तायल, आशीष त्रिपाठी, मनीषा बिंदल, जमनादेवी, आशा देवी सहित कई श्याम भक्त मौजूद रहे। मन्दिर पुजारी श्यामसुंदर वैष्णव ने सभी का स्वागत किया।
फाग व गुलाल महोत्सव 1 व 2 को
स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर मिल चौक में फाग महोत्सव 1 मार्च को सायं 7 बजे से आयोजित होगा। श्री कृष्णसखा मण्डल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले फाग महोत्सव में मारुतिनन्दन वन्दना परिवार ब्यावर के भजन गायक पुरुषोत्तम वैष्णव व मनोज शर्मा धार्मिक एवं फाग गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसीप्रकार श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट स्टेशन बालाजी मंदिर पर ग़ुलाल महोत्सव 2 मार्च धुलण्डी पर मनाया जाएगा।