
हुरड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरडा में वार्षिक उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि नंदकिशोर राजोरा, उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा और अध्यक्ष जी एल यादव अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विशिष्ट अतिथि मूलचंद रेगर और विद्यालय के विभिन्न भामाशाह और एसडीएमसी के सदस्य मौजूद थे।
मुख्य अतिथि राजोरा ने बताया कि संस्कार और आत्मविश्वास सफलता के सबसे बड़े सूत्र हैं, साथ ही राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों में संस्कार और आत्मविश्वास की शिक्षा दी जा रही हैं। प्रधानाचार्य सत्यनारायण नागर ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की सत्रपर्यंत की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
भामाशाह शिव प्रकाश लड्ढा द्वारा गत वर्ष बोर्ड सभी संकायों में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500 रूपये के पारितोषिक से पुरस्कृत किया गया।