आगूँचा में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 468 रोगी लाभांवित

  • Devendra
  • 29/10/2017
  • Comments Off on आगूँचा में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 468 रोगी लाभांवित

आगूँचा। स्वर्गीय मांगीलाल कस्तूरबा बाई सोनी की पुण्य स्मृति में रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा एवं अंधता निवारण समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रामलाल एवं श्याम लाल सोनी द्वारा किया गया। शिविर में नेत्र रोग के 257, नाक कान गला 105, स्त्री रोग 43, शिशु रोग 35 एवं दंत के 28 रोगियों का इलाज परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। 24 रोगियों का मोतियाबिंद आंख का ऑपरेशन 31 अक्टूबर 2017 मंगलवार को रामस्नेही चिकित्सालय भीलवाड़ा में किया जाएगा। शिविर में रामस्नेही चिकित्सालय के डॉक्टर सुरेश भदादा नेत्र, डॉक्टर राकेश मूंदड़ा बाल रोग, डॉक्टर विजेता गर्ग स्त्री रोग, डॉक्टर जय कुमार वैष्णव नाक कान गला, डॉक्टर साहिल रजा दंतरोग ने अपनी सेवाएं दी। जीवराज जाट सरपंच, किशोर राजपाल प्रधानाध्यापक, राजेन्द्र माहेश्वरी, शिवकुमार टेलर, कन्हैया लाल सोनी, सुरेंद्र माहेश्वरी, सत्यनारायण टेलर, कमल किशोर नागला, प्रीतम नागर, ओम गुर्जर, बबलू नाथ, हस्तीमल चौधरी, अभिषेक टेलर, जटाशंकर नागला, डालचंद माली, कमल सिंह राठौड़, माधव राज गुर्जर, बालमुकुंद सोनी, पवन सोनी, अनिल सोनी, ओम सोनी एवं भगत मंडली आगूचा, बजरंग सेवा समिति आगूचा, श्री रामचरित मानस परिवार आगूचा के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar