
अजमेर। जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में बुधवार दो ट्रेलरों की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत मे मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पीसांगन थाना प्रभारी कंवरपाल सिंह ने बताया कि नागेलाव गांव में घटित इस घटना में दोनों ट्रेलरों में भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई। जिससे चंद्राजह निवासी पीपलियां गांव तथा एक अन्य की मौेके पर ही जलने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों के नाम परमेश एवं राजू हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय भिजवाया जहां से एक को अजमेर रैफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत के बाद एकाएक आग ने विकराल रूप ले लिया और सवारों को बचने का मौका नहीं मिला। ब्यावर से पहुंची दमकलों ने ट्रेलरों मे लगी आग पर काबू पाया। पुलिस घटना की जांच करने मे जुटी हुई है।