राजस्थान ब्राह्मण महासभा का स्नेह मिलन सम्पन्न

  • Devendra
  • 29/10/2017
  • Comments Off on राजस्थान ब्राह्मण महासभा का स्नेह मिलन सम्पन्न

बिजयनगर। राजस्थान ब्राह्मण महासभा खण्ड मसूदा के द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन बाफना जैन तीर्थ में किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता औंकार तिवाड़ी, मुख्य अतिथि सूर्यप्रकाश व्यास के आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में समाज व संगठन की एकता पर जोर दिया व वृद्धजनों, सरकारी सेवाओं में चयनित समाजबंधुओं का सम्मान समारोह करने व रक्तदान शिविर आयोजित करने एवं शैक्षणिक प्रशैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के सम्बंध में विचार विमर्श हुआ। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के मध्यनजर मुख्यमंत्री के बिजयनगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की मुख्य मांग छात्रावास हेतु जमीन आवंटन की अनदेखी करने पर समाज बंधुओं ने राज्य सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। आगामी दिनों में राजस्थान ब्राह्मण महासभा खण्ड मसूदा का ११ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत करेगा जिसमें छात्रावास हेतु जमीन आवंटन एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग करेगा। उपस्थित सर्व बा्रह्मण समाजबंधुओं ने संकल्प लिया कि यदि ब्राह्मणों की इन मांगों को उपचुनाव से पूर्व नहीं माना गया तो ब्राह्मण समाज राज्य सरकार को इस चुनाव में सबक सिखायेगा। इस कार्यक्रम में समाज के हरिप्रकाश शर्मा, गौरव मिश्रा, अशोक तिवाड़ी, संजय शर्मा, श्याम पारीक, सत्यनारायण पुरोहित, सत्यनारायण जोशी, विनोद पारीक, आदित्य खेतावत, रामस्वरूप शर्मा, राधाकिशन पुरोहित, सांवरलाल व्यास, अनिल शर्मा, भंवरलाल शर्मा, मोहनलाल नागला, नानूराम अग्याल, शिवप्रकाश शर्मा, ताराचन्द शर्मा, गोविन्द नारायण शर्मा, अशोक उपाध्याय, शिवदयाल पाण्डया, सुरेश सारस्वत, दीपक सिखवाल सहित सैकड़ों कार्यकत्र्ता मौजूद रहे। खण्ड अध्यक्ष धीरेन्द्र चास्टा ने इस आयोजन में मौजूद समजा बंधुओं का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अमिताभ सनाढय़ ने किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar