
जैसलमेर। देश में विकसित अत्याधुनिक एन्टी टेंक गाईडेड मिसाइल (एटीजीएम) नाग का आज यहां पोकरण के फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया।
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडिओ) ने तीसरी पीढी की इस मिसाईल को विकसित किया है जिसने आज दो अलग अलग लक्ष्यों को सफलता पूर्वक भेद दिया । यह मिसाईल लक्ष्य का पीछा कर उसे नष्ट करने में सक्षम है।
मिसाईल के सफल परीक्षण पर अधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी जाहिर की । इस मिसाईल परियोजना की लागत 350 करोड रूपये से अधिक है जिसमें उच्च क्षमता के उपकरण लगाये गये है। यह ज्यादा तापमान में भी दिशा नहीं भडकेगी तथा लक्ष्य को मार करेगी । इसका वजन भी महज 42 किलो ही है।