बिजयनगर गुलाबपुरा में धूूमधाम से किया होलिका दहन

  • Devendra
  • 01/03/2018
  • Comments Off on बिजयनगर गुलाबपुरा में धूूमधाम से किया होलिका दहन

फोटो: योगेश सुरभि
बिजयनगर/गुलाबपुरा। बिजयनगर गुलाबपुरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।
होली रोपण के बाद कुंवारी बालिकाओ ने गोबर से बने बड़बुलिये होली पर डाले, देर शाम पंडितो ने होली की पूजा अर्चना कर होली पर सूत का धागा लपेट कर दहन किया गया।

बिजयनगर के पीपली चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, नाड़ी मोहल्ला, दरबार कॉलोनी, बलवीर कॉलोनी, राजनगर, तारों का खेड़ा, गोपालबाड़ी, शास्त्री कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी सहित कई जगह होलिका दहन किया गया। इसी प्रकार गुलाबपुरा कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर पंडित मांगीलाल शर्मा ने होलिका का पूजन कर पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर के हाथों से होलिका का दहन करवाया गया। दहन के उपरांत नई फसल के धान की डांगी होली में सेक कर परिवार में खुशहाली की कामना की।

वही ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोगों ने होली जलाने के दौरान आग की लपटों से आने वाले जमाने का अंदाजा लगाया। कस्बे में गणेश कॉलोनी, खटीक मोहल्ला, जूना गुलाबपुरा, धूणी, मोतीनगर, प्रताप नगर, थाना रोड, कुबेर कॉलोनी, शास्त्रीनगर, सहित कई जगह होली का दहन ढोल बजाकर पटाखे छोड़कर किया गया। गुलाबपुरा के भीलवाड़ा रोड पर दहन के दौरान पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, सुधीर शर्मा, पार्षद बलवीर मेवाडा, शिवनाथ सिंह राठौर, अनुराग कांकरिया, गौतम आचंलिया, जितेंद्र शर्मा, हरीश शर्मा, कैलाश व्यास, सोनू खटीक सहित कई नगरवासी मौजूद रहे। सभी क्षेत्रों में होलिका दहन के पश्चात क्या बडे़, क्या बच्चे सभी डीजे की धूम पर देर रात्रि तक झूमते रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar