
नई दिल्ली। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टी-20 त्रिकोणीय सीरीज 6 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत का पहला मुकाबला 6 मार्च को श्रीलंका से आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समय अनुसार 7:00 बजे से शुरू होगा। और इसका प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स और स्टार क्रिकेट पर लाइव होगा। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिनकी जगह नए चेहरे शामिल किए गए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में दीपक हुड्डा अपना T20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं वहीं धोनी की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत का खेलना लगभग तय है।
पहले टी-20 के लिए भारत की संभावित 11
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यजुवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट।