
बिजयनगर। स्थानीय संजीवनी सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रांगण में वार्षिकोत्सव एवं पारितौषिक वितरण कार्यक्रम समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी, मुख्य आतिथ्य यातायात सब इंस्पेक्टर महेश परीक, विशिष्ठ अतिथि महावीर जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य विष्णु चौधरी, सथाना सरपंच अशोक साहू ने की।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न राजस्थानी, गुजराती, बॉलीपुड गानों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कक्षा 6 के बच्चों द्वारा नाटक का मंचन करते हुए शिक्षा की आवश्यकता के बारे में बताया गया। वर्षप्रयन्त विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौंसला अफजाई की गई।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आगामी सत्र में किए जानी वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रशासक बीना शर्मा ने समारोह में उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेशचन्द्र रेसवाल एवं एलिक डेविड द्वारा किया गया।