
जयपुर। राजस्थान में इस बार स्वाइन फ्लू ने कहर बरपाया है। नए वर्ष के पहले दो माह में ही इस बीमारी ने 95 लोगों की जान ले ली है और 1088 पॉजिटिव केस है। राजस्थान में इस बार स्वाइन फ्लू से आम जनता ही नहीं बल्कि वीआईपी भी लगातार इसकी चपेट में आ रहे है। राजस्थान के दो विधायक, कई अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके है।
आम लोगों की बात करें तो अकेले जयपुर में ही 698 पॉजिटिव केस में से 30 मौतें हो चुकी है। इनके अलावा जोधपुर में 17, पाली में 6, अजमेर 7, कोटा और अलवर में 5-5 मौतें हो चुकी है। शेष मौतें राज्य के अन्य जिलों में हुई है। जयपुर के बाद जोधपुर में स्वाइन फ्लू का असर सबसे ज्यादा है। जोधपुर में 86 पॉजिटिव केस में से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।