
मुम्बई। बॉलीवुड की महानायिका श्रीदेवी के निधन के बाद जहां पूरा बॉलीवुड गमगीन है, वहीं साऊथ फिल्म इंडस्ट्री भी अपनी स्टार को खो कर दुखी है। श्रीदेवी को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए साउथ इंडस्ट्री के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। इसे मुख्य रूप आयोजन करने वाले साउथ के मशहूर प्रोड्यूसर और सांसद टी. सुब्बारामी रेड्डी हैं।
श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ से ही की थी। अपने फिल्मी करियर में श्रीदेवी ने 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल, 21 मलयालम तथा कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। श्रीदेवी के करियर में साउथ की फिल्मों का अहम योगदान रहा है। खुद साउथ इंडस्ट्री से उनका लगाव काफी दिखता था। उन्होंने अपने कमबैक में हिन्दी फिल्मों के साथ-साथ तमिल फिल्में भी कीं।
इसी योगदान को देखते हुए ही साऊथ इंडस्ट्री उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रही है। उनकी श्रद्धाजलि की सभा रविवार को हैदराबाद के हायत होटल में होगी। उम्मीद की जा रही है कि यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए साउथ की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।