गृह क्लेश से तंग आकर दंपति ने कुंए में कूद जान दी

  • Devendra
  • 04/03/2018
  • Comments Off on गृह क्लेश से तंग आकर दंपति ने कुंए में कूद जान दी

भीालवाड़ा (वार्ता) जिले के आसींद थाना क्षेत्र में गृह क्लेश एवं आपसी मनमुटाव से तंग आकर एक दंपति ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शवों को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। दंपति का एक साल का बेटा भी है जिसे दोनों झोपंडी में ही छोड गये थे।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ब्राहमणों की सरेरी गांव के समीप इंट भट्टे पर काम कर रहे कमरूददीन और उसकी पत्नी साजना आपसी मन मुटाव ओर गृह क्लेश से परेशान होकर घर से निकल गये। गुस्से में साजना गांव के कुएं में कूद गयी यह देख उसका पति भी कुएं में कूद गया जिससे दोनों की ही मृत्यु हो गयी।

दोनों को कुएं में कूदते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और उनके एक साल के मासूम को निगरानी में ले लिया है। पुलिस ने दंपति के परिजनों को सूचित कर दिया है जिनके आने के बाद उनका पोस्टमार्टम करा शव सुपुर्द किये जायेगें।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar