
बिजयनगर (महावीर सेन) बिजयनगर के समीप ग्राम नगर में रविवार को हो रहे बाल विवाह को पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर ग्राम के जगदीश बैरवा के नाबालिक पुत्र के विवाह की शिकायत जिला प्रशासन को मिली जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने बाल विवाह रोकने के लिए कार्रवाई करते हुए रविवार प्रातः विजयनगर तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी एवं थाना अधिकारी भवानी सिंह मय जाब्ते के नगर ग्राम में जगदीश बैरवा के आवास पर पहुंचे और समझाइश करते हुए बाल विवाह को रुकवाया।
मौके पर पूर्व सरपंच हीरालाल गुर्जर, शिखरानी सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रशासन को बाल विवाह नहीं होने के लिए आश्वस्त किया। तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी ने विवाह स्थल पर परिवारजनों से मौका रिपोर्ट बनवाते हुए नाबालिक के वयस्क होने के बाद विवाह करने के लिए पाबन्द किया।
वही बाल विवाह रूकवाने पहुंचे थाना अधिकारी भवानी सिंह एवं पुलिस कर्मियों के साथ नारायण बैरवा एवं मुकेश बैरवा ने अभद्रता की जिसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।