ऑस्कर में फिर चलेगा रहमान का जादू, फोटो शेयर कर लिखा- ‘कैचिंग अप’

  • Devendra
  • 05/03/2018
  • Comments Off on ऑस्कर में फिर चलेगा रहमान का जादू, फोटो शेयर कर लिखा- ‘कैचिंग अप’

मुंबईः साल 1929 में ऑस्कर आवार्ड्स की शुरुआत हुई। 5 मार्च 2018 को 90वां अवॉर्ड समारोह है। दुनियाभर में फिल्म जगत के इस सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड को सराहा जाता है। ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान ने एक बार फिर ऑस्कर सेरेमनी में अपना जलवा दिखाने की तैयारी कर ली है। रहमान ने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। दरअसल, रहमान ने हॉलीवुड संगीतकार हैंस जीमर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, कैचिंग अप। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्कर कॉन्सर्ट में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ का गाना ‘जय हो’ चलाया जाएगा।

यकीनन हर साल लोग यही जानना चाहते हैं कि बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रैस का ऑस्कर किसे मिला, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनका नाम ऑस्कर कैसे पडा? अवार्ड वाली वह सुनहरी मूर्ति किसने डिजाइन की? पहला ऑस्कर किसने जीता? तो चलिए ऑस्कर अवार्ड से जुडी तमाम दिलचस्प बातें आपको बताते हैं।

ऑस्कर अवार्ड्स 1929 में शुरू हुए। जब मशहूर फिल्म कंपनी एमजीएम के मालिक लुई बी मेयर की अगुआई में हॉलीवुड में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स की बुनियाद रखी गई।  सबसे दिलचस्प कहानी तो है पहले ऑस्कर अवार्ड विजेता की। आधिकारिक तौर पर तो पहला ऑस्कर जर्मन कलाकार एमिल जैनिंग्स ने जीता था। वो एमिल, जिन्होंने बाद में जर्मन तानाशाह हिटलर के लिए काम किया और नाजी सरकार के लिए कई प्रचार फिल्में बनाईं।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar