
जयपुर। राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने आज बताया कि स्पिनफैड के तैतीस श्रमिकों एवं स्टाफ कर्मचारियों को नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर समायोजित किया गया है। श्री किलक ने बताया कि इसके लिए निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए हैं।
स्वैच्छिक सेवानिवृति नहीं लेने वाले स्पिनफैड के श्रमिक एवं कर्मचारियों को सहकारी संस्थाओं, निगमों, पंचायतीराज संस्थाओं एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में समायोजित करने का निर्णय किया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने स्पिनफैड के श्रमिकों एवं कर्मचारियों के कल्याण के लिए बजट में 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
उन्होंने बताया कि 22 श्रमिक एवं कर्मचारियों को जयपुर नगर निगम में पांच को भीलवाड़ा नगर परिषद में चार को गंगापुर नगर पालिका में तथा दो को हनुमानगढ़ नगरपरिषद में नियुक्ति दी गई है।