
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने सुंजवान और लेथपुरा हमलों के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के स्वयंभू मुख्य कमांडर मुफ्ती वकास को मुठभेड़ में मार गिराया।
कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सेना के अभियान में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर वकास मारा गया। वह जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर और दक्षिण कश्मीर के लेथपुरा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के शिविर समेत चार स्थानों पर हुए आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। कर्नल कालिया ने कहा कि इस मुठभेड़ में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है तथा किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को जैश के एक और कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रेय के मारे जाने के बाद यह इस आतंकवादी संगठन के लिए दूसरा बड़ा झटका है। वकास ‘ए प्लस-प्लस’श्रेणी का आतंकवादी था।
कर्नल कालिया ने बताया कि पुलवामा में अवंतीपुर के हटवार में एक आतंकवादी की छीपे होने की खुफिया सूचना के अधार पर 50 राष्ट्रीय राइफल और जम्मू कश्मीर के विशेष अभियान दल ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान हुए सर्जिकल स्ट्राइक में चार आत्मघाती समेत कई हमलों में शामिल वकास मारा गया।
पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट करके कहा कि वकास सुंजवान, लेथपुरा, पुलवामा जिला पुलिस लाइंस और श्रीनगर हवाई अड्डे पर बीएसफ पर हुए आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था।