
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से प्रारम्भ
सीबीएसई व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सहित महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो जाने के बावजूद शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में देर रात तक 21 डेसीमल से अधिक आवाज पर डीजे की धुन बज रही है। इसके चलते परीक्षार्थियों के अध्ययन में व्यवधान पैदा हो रहा है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने परीक्षा के दृष्टिगत ध्वनि प्रसारण यंत्रों पर रोक लगा रखी है। वहीं ंसुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात 10:30 बजे के बाद ध्वनि प्रसारण यंत्रों का इस्तेमाल अवैध घोषित किया हुआ है। इसके बावजूद बिजयनगर के विभिन्न गली-मोहल्लों में देर रात तक डीजे बजती रहती है। बोर्ड परीक्षार्थियों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है।