
बिजयनगर। स्थानीय प्रणव विरंची माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, उपाध्यक्ष सहदेवसिंह कुशवाह थे।
विशिष्ठ अतिथि राजेन्द्र शर्मा, अन्नीस अंसारी, सत्यनारायण जोशी, पार्षद भवानी शंकर राव, लेखराज बैरवा, लक्ष्मण रमलावत, श्रीमती सुशीला सेन द्वारा विदा होने वाले विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर अपना व देश का मान बढ़ाने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के अंत विद्यालय प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।