
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सीनियर सैकण्डरी परीक्षा आज शुरू होगी। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी एल चौधरी ने बताया कि बोर्ड ने प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व देते हुए इसके पुख्ता बंदोबस्त किए है। इसके लिए राज्य में 5507 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई है। इनमें से 310 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड के सभी उत्तर पुस्तिका संग्रहण-वितरण केंद्रों और उपकेंद्रों को भी निगरानी में रखा गया है। इनका सीधा नियंत्रण बोर्ड कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से रहेगा। बोर्ड ने 48 उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र एवं बारह उपकेंद्र स्थापित किए है। बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षाओं के संचालन के लिए 75 विशेष दलों का भी गठन किया है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए बड़ी मात्रा में पुलिस सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा आगामी दो अप्रैल को समाप्त होगी।