
चित्तौड़गढ़। (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर कस्बे में मंगलवार रात पांच वर्षीया बालिका के साथ दरिंदगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के विरोध में आज भदेसर बंद रहा।
पुलिस ने बताया कि बालिका के साथ हुई इस घटना के बाद भदेसर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छानबीन की तो आरोपी पीड़िता का पड़ौसी किशन लुहार (22) निकला जो घटना के बाद से ही फरार हो गया था। आरोपी के भीलवाड़ा जिले में किसी रिश्तेदार के यहां होने की सूचना पर पुलिस के एक दल ने उसे बुधवार शाम को ही पकड़ लिया। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
इधर घटना के विरोध में आज भदेसर के बाजार बंद रहे। दोपहर बाद विधायक चंद्रभान सिंह भदेसर पहुंचे तथा आरोपी को गिरफ्तार करने की सूचना देकर बाजार खुलवाए। वहीं चिकित्सालय के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बालिका की गंभीर हालत देखते हुए उसे कल ही उदयपुर रैफर कर दिया जहां पर चिकित्सकों ने बालिका के दो आपरेशन किये और उसका जीवन बचा तो लिया पर मासूम की हालत स्थिर बनी हुई हैं।