बेटी बचाओ अभियान में नर्सिंगकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण-सराफ

  • Devendra
  • 01/11/2017
  • Comments Off on बेटी बचाओ अभियान में नर्सिंगकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण-सराफ

जयपुर (वार्ता) राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बेटी बचाओं अभियान में नर्सिंगकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि भ्रूण लिंग जांच की रोकथाम एवं बेटी बचाओं का जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा हैं।
श्री सराफ आज यहां नर्सिंगकर्मियों एवं नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित “बेटी बचाओं” अभियान की कार्यशाला में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गर्भ में भ्रूण लिंग जांच की रोकथाम एवं जनजागरूकता गतिविधियों में सहयोग के लिए विशेषकर नर्सिंगकर्मियों सहित समस्त स्वास्थ्यकार्मिकों का आह्वान किया है।
उन्हाेंने कहा कि नर्सिंगकर्मियों को भ्रूण लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम-1994 के प्रावधानों की पूरी जानकारी प्राप्त करनी तथा भ्रूण लिंग चयन की गैर-कानूनी गतिविधियों में किसी भी रूप में सहभागिता नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में पीसीपीएनटीडी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विति की जा रही है एवं भ्रूण लिंग चयन में लिप्त लोगों को डिकाॅय कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जा रहा है।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar