
नई दिल्ली। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक तेलुगु देशम पार्टी सहित विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा में आज लगातार पांचवें दिन भी कोई काम नहीं हुआ और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे दोबारा जैसे ही शुरू हुई, पिछले चार दिनों की तरह ही विभिन्न दलों के सदस्य हाथों में बैनर और तख्तियां लिये नारेबाजी करते हुए आसन के समीप पहुंच गये। हंगामे और नारेबाजी के शोरगुल के बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जरूरी दस्तावेज पटल पर रखवाये और सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल से कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा सौंपने वाले अशोक गणपति राजू भी आसन के सामने आकर हंगामा करने वाले तेलुगु देशम पार्टी के सदस्यों में शामिल थे। तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर हंगामा कर रहे थे वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।