
बिजयनगर। रत्नवंशीय आचार्य प्रवर श्री हीराचन्दजी म.सा. ने गुरूवार को प्रात: जोंधपुर में प्रवचन के उपरान्त आगामी चातुर्मास सभी आगारों को मद्देनजर रखते हुए महान तत्वचिंतद पूज्य प्रमोद मुनि जी आदि ठाणा का बिजयनगर श्री संघ को प्रदान किया है।
बिजयनगर श्री संघ ने भी समय पर वहां उपस्थिति दर्ज कराई जिससे वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रतापचन्द सांड, प्रकाश बडौला, निहालचन्द सांड़, संजय श्रीश्रीाल, भंवरलाल काेठारी, पुखराज मेहता, सम्पत बाबेल आदि अनेक गणमान्य श्रावक मौजूद थे।