
भिनाय। (पंकज दवे) कस्बे सहित आस पास के गांंवो मे शुक्रवार को शीतला सप्तमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:काल सजी धजी महिलाओ ने शीतला माता के ठण्डे व्यंजनो का भोग लगाया व पूर्जा अर्चना के साथ कथा कहानी सुनी। दिनभर लोगो ने एक दुसरे से रामा श्यामी की व ओल्या, राबडी, पुवे-पापडी आदि ठण्डे व्यंजनो का लुत्फ उठाया।
इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम पीलोदा में भी शीतला सप्तमी का पर्व मनाया गया। ग्राम देवलियाकलां, कनेईकला सहित कई गांवो में शीतला सप्तमी का पर्व गुरूवार को मनाया गया। इस अवसर पर लोगो ने जमकर रंग व गुलाल से होली खेली। सुबह ग्राम की महिलाओं ने मंगलाचार के गीत गाये। पुरानी मान्यता के अनुसार बास्योडा पकवान का भोग लगाकर बास्योडा पकवान खाये। गांवो में अगता रखा गया। नवयुवको ने बुजुर्गो के पांव छुकर आशीर्वाद लिया।
इसी प्रकार निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बगराई में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षार्थियों ने शिक्षकों के गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी व शिक्षको ने विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में एसएमसी अध्यक्ष छीतरमल नायक, प्रधानाध्यापक कैलाश चन्द्र शर्मा, शांतिलाल रेगर, ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार यादव, सुरेश कुमार, तारामीणा,आशा सहयोगिनी ललिता नायक, कार्यकर्ता परमेश्वरी जाट, सहायिका रामू भील, कुक हेल्पर गोपाल प्रजापत, भंवरी देवी कुहार, पिंटू जांगीड,सुखलाल जाट, गुमानमल राव सहित कई लाेग उपस्थित थे।