
हुरड़ा। शुक्रवार को हुरड़ा सहित भीलवाड़ा जिले में ही नही विदेश में भी शीतला अष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस पर्व को मनाए जाने की पूर्व संध्या पर रसोइयों में बनने वाले समस्त तरह के व्यंजन सहित ओलिये की खुशबू से महक गई दुबई की रसोईयां।
हुरड़ा सहित जिले के कई प्रवासी राजस्थानियों ने शुक्रवार को वहां पर भी जबरदस्त रोमांच भरे तरीके से शीतला अष्टमी का त्यौहार मनाया गया। इन्हीं में से कुछ लोग परिवार सहित घरों से बाहर पर्यटन स्थलों पर जाकर त्यौहार को मनाते दिखाई दिए। इस अवसर पर दुबई में रहने वाले भारतीयों ने एक दूसरे को राम-राम की।