
जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में बड़ी नगरपालिकाआें और तहसीलों पर भी यातायात पुलिस की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।
श्री कटारिया ने विधानसभा के शून्यकाल में चौहटन विधानसभा क्षेत्र में यातायात पुलिस नहीं होने से ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के कारण आमजन को हो रही परेशानी के संबंध में उठाये गये मुद्दे पर कहा कि वर्तमान में बाड़मेर जिले में दो स्थानों, बाड़मेर और बालोतरा मुख्यालय पर ही यातायात पुलिस तैनात है तथा अन्य स्थानों पर स्थानीय थाने पर तैनात पुलिस से ही व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में प्रस्ताव के आधार पर यातायात पुलिस उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी नगरपालिका एवं तहसील केन्द्रों पर जहां यातायात पुलिस की आवश्यकता है, वहां इसकी व्यवस्था करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।