
जयपुर। राजस्थान में झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र में आज मिट्टी ढ़ह जाने से दबे चार मजदूरों में से एक की मौत हो गयी,जबकि तीन को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के आक्या परमार गांव में ईंट बनाने के लिए मिट्टी की खुदायी की जा रही थी तभी अचानक मिट्टी ढ़ह जाने से चार मजदूर दब गये। जिसमें तीन को स्थानीय निवासियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन वे एक मजदूर को नहीं बचा पाए।
सुरक्षित निकाले गये तीन मजदूरों को निकटवर्ती चौमहला के सामुदायिक सवास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है।