
बिजयनगर। श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंडल मंदिर ट्रस्ट बिजयनगर के तत्वाधान में रविवार को भगवान श्री पार्श्वनाथ जी का वरघोड़ा बड़े धूमधाम से निकाला जायेगा।
ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष योगेन्द्रराज सिंघवी ने बताया कि वरघोड़ा प्रातः साढ़े आठ बजे श्री संभवनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ होगा जो महावीर बाज़ार से चार बत्ती चौराहा, कमला फैक्ट्री चौराहा, बापू बाज़ार, शिवजी मंदिर, बालाजी मंदिर, कृषि मंडी चौराहा, पीपली चौराहा होते हुए राजदरबार सिटी पहुंचेगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के मंत्री पवन बोरदिया, कोषाध्यक्ष पुखराज डाँगी, पदमचंद रांका, महावीर कोठारी, दिलीप मेहता, पवन नाहर, संजय झंवर, कैलाशचंद संचेती, राकेश साँखला विमलचंद बुरड़, राजेन्द्र सुराणा, अशोक टिकल्या, निकेश बरडिया, महावीर पामेचा, हंसराज पोखरना, रूपचन्द नाबेड़ा, लालचन्द काठेड़, अजय पोखरणा, अतुल पालडेचा, संजय कोठारी, संपतराज बाबेल, महावीर नाबेडा, विमल धम्मानी, जितेंद्र मुणोत, रूपचंद नाबेडा, संजय खाब्या, विवेक खाब्या, अरविंद लोढा, जितेंद्र छाजेड़, अंकित लोढा, अंकित सांड़, निहालचंद तातेड़ आदि मौजूद थे।