इक्कीस सूत्री मांगपत्र के समर्थन में विद्युत कर्मचारियों ने दिया धरना

  • Devendra
  • 02/11/2017
  • Comments Off on इक्कीस सूत्री मांगपत्र के समर्थन में विद्युत कर्मचारियों ने दिया धरना

जयपुर 02 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत निगमों में सातवां वेतनमान लागू करने एवं विद्युत बिल 2003 पर श्वेत पत्र जारी करने सहित 21 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में आज यहां सांकेतिक धरना दिया।
अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ (भामसं) के राष्ट्रीय आह्वान पर राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के नेतृृृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना देकर विद्युत निगमों में सातवां वेतनमान लागू करने, तकनीकी कर्मचारियों को 2400 ग्रेड पे देने, निजीकरण पर रोक लगाने एवं विद्युत बिल 2003 पर श्वेत पत्र जारी करने एवं केंद्रीयकृत नौ मांगों सहित 21 सूत्री मांगपत्र के समर्थन में धरना देकर ऊर्जा सचिव संजय मल्होत्रा को प्रधानमंत्री, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, केन्द्रीय श्रम मंत्री एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन दिया गया।
धरने पर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया तथा शाहपुरा ट्रांसफार्मर हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सी पी शर्मा ने कहा कि सरकार को समय रहते कर्मचारियो की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए और मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी तीन महीनों में बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar