
काठमांडू। काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज यूएस बंगला एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।
‘काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान यूएस बंगला एयरलाइंस का था। विमान में सवार किसी भी यात्री के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है।
दुर्घटना में कितने यात्री मारे गए हैं, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हवाई अड्डे से धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आया रहा था।