
जयपुर। राजस्थान में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता सूची निर्धारण के लिए आज ऑनलाईन लॉटरी निकाली जायेगी।
राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् के अतिरित आयुत सुरेशचन्द्र ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी गैर सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए नि:शुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता सूची के लिए आज अपराह्न तीन बजे शिक्षा संकुल स्थित परिषद में लॉटरी निकालेंगे।