
गुलाबपुरा। श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित प्रार्थना सभा में श्री सुरेश मुनि जी म.सा. ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मस्तिष्क के सुषुप्तावस्था को जागृत करने, बच्चों को माता-पिता के प्रति उच्च व्यवहार करने की बात कहते हुए बताया कि जीवन में हर छोटे-छोटे खुशी के लम्हों को यादगार बनाने के लिए जीवन को आनंद के साथ जीना चाहिए।
इस अवसर पर मुनि श्री ने महाभारत काल की एक घटना सुना कर बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि गुरु का पद जगत में सर्वश्रेष्ठ है और गुरु का सम्मान हमेशा किया जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लाल साहब सिंह ने किया।