
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे में आज दिनदहाड़े एक प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कुण्ड रोड स्थित काका मार्केट में मोटरसाइकिल पर आये दो बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में आॅफिस में बैठे प्रोपर्टी डीलर विकास सहित तीन लोग बाल बाल बच गये।
इससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। ये बदमाश प्रसन्नदीप उर्फ पर्रा गिरोह से जुडे बताये जा रहे हैं जिनमें भैरु नाम का बदमाश शामिल था।