जयपुर (वार्ता) राजस्थान की उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि युवाओं को शिक्षित एवं कौशल प्रशिक्षित कर सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य है। श्रीमती माहेश्वरी ने आज चित्तौड़गढ़ के राजकीय कन्या महा विद्यालय एवं महाराण प्रताप राजकीय विद्यालय में आयोजित छात्रसंघ शपथ ग्रहण एवं उद्घाटन समारोह में बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं प्रारम्भ की है।
उन्होंने कहा कि केवल 19 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल से कॉलेज पहुंच पाते हैं। ज्यादा से ज्यादा बच्चे कॉलेज की शिक्षा पाए इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाविद्यालयों में इग्नू के कौशल विकास के 16 कोर्स दिए गए है, जिनमें से विद्यार्थियों को पांच कोर्स का चयन करना है। इस महाविद्यालय में 75 बच्चों ने लेब टेक्नीशियन का कोर्स लिया है। इसमें लड़कियों के लिए खासतौर से कोर्स निःशुल्क होगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई है, जिससे युवा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार कर सकता है।
- Devendra
- 04/11/2017
- zero comment