
लखनऊ। कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरु हो गई। राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना मुंडेरा मंडी मतगणना स्थल की जा रही है।
मतगणना स्थल पर 48 सीसीटीवी लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिये प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल लगायी गयी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गयी है।
स्ट्रांगरूम से मतगणना टेबल तक ईवीएम ले जाने की भी वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। इसी प्रकार गोरखपुर संसदीय सीट क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसके लिए मतगणना के लिए पांच कैम्प लगाये गये हैं।
हर कैम्प में 15 टेबल होगी तथा हर टेबल पर चार कर्मचारी तैनात किए गए है। गोरखपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी सहित कुल 10 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जबकि फूलपुर सीट पर 22 प्रत्याशियों ने चुनाव लडा । दोनों सीटों के चुनाव परिणाम दोपहर बाद ही मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री तथा फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर इनके इस्तीफा देने से रिक्त हुई थी।