जयपुर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता नोटबंदी किये जाने के विरोध में आठ नवम्बर को काला दिवस मनायेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज बताया कि आठ नवम्बर को नोट बंदी को एक वर्ष हो रहा है, इसके विरोध में शहर कांग्रेस की ओर से काला दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आठ नवम्बर को जयपुर में कलेक्ट्रेट सर्किल पर कांग्रेस के कार्यकर्ता बांह पर काली पट्टी बांधकर धरना एवं प्रदर्शन करेगें।
उन्होंने बताया कि जयपुर में आठ नवम्बर को होने वाले काला दिवस को लेकर कल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शहर कांग्रेस की बैठक होगी जिसमें काला दिवस मनाने की रणनीति बनाई जायेगी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वर्ष आठ नवम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा देश में नोटबंदी कर जनता के साथ सबसे बडा धोखा किया गया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान करीब डेढ सौ लोगों ने आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश का आर्थिक ढांचा गड़बड़ा गया और इस कारण लोग आर्थिक मंदी से जूझने लगे हैं।
- Devendra
- 04/11/2017
- zero comment