
बिजयनगर। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा कल श्री महर्षि गौतम जयंति हर्षोल्लास से मनाई जायेगी। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के अध्यक्ष राजेश तिवाड़ी ने बताया कि गौतम जयंती पर रविवार सुबह 08:15 बजे शोभायात्रा, झांकियां व डांडिया नृत्य के साथ तेजा चौक स्थित त्रिवेणी माता मंदिर से निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई विप्र समाज भवन पहुंचेगी। वहां पर वैदिक मंत्रोच्चार से हवन कर मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।
इसी प्रकार गौतम मित्र मण्डल बिजयनगर द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन वाले बालाजी मंदिर परिसर में आयोजन होगा। मण्डल के सत्यनारायण व्यास ने बताया कि रविवार सुबह 09:15 बजे पूजन व हवन यज्ञ होगा। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समाज की मेधावी प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।